Saj Rahe Bhole Baba Nirale Dulhe Me

Song – Saj Rahe Bhole Baba
Album – Shiv Shankar Damru Wale
Singer – Lakhbir Singh Lakkha
Lyrics – Ram Lal Sharma
Music – Sohan Lal

Saj Rahe Bhole Baba Nirale Dulhe Me Lyrics in Hindi

निराले दूल्हे में, मतवाले दूल्हे में
सज रहे, अरे हाँ, हाँ सज रहे रे

सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
देखो सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

निराले दूल्हे में, मतवाले दूल्हे में
निराले दूल्हे में, मतवाले दूल्हे में
निराले दूल्हे में, हाँ
निराले दूल्हे में, मतवाले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

अरे देखो भोले बाबा की अजब है बात
देखो भोले बाबा की अजब है बात
चले हैं संग ले कर के भूतों की बरात
चले हैं संग ले कर के भूतों की बरात

सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
देखो सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

है भेस निराला, जय हो
है भेस निराला, जय हो
पीए भंग का पायला, जय हो
सर जटा चढ़ाये, जय हो
तन भसम लगाए, जय हो
ओढ़ी मृगशाला, जय हो
गले नाग की माला, जय हो
है शीश पे गंगा, जय हो
मस्तक पे चंदा, जय हो
अरे डमरू साजे, जय हो
त्रिशूल विराजे, जय हो

भूतों की ले कर टोली चले हैं ससुराल
भूतों की ले कर टोली चले हैं ससुराल
शिव भोले जी दिगंबर हो बैल पे सवार
शिव भोले जी दिगंबर हो बैल पे सवार

सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

ऐ निराले दूल्हे में, मतवाले दूल्हे में
निराले दूल्हे में, मतवाले दूल्हे में
देखो सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

हो देखो भोले बाबा की अजब है बात
देखो भोले बाबा की अजब है बात
चले हैं संग ले कर के भूतों की बरात
चले हैं संग ले कर के भूतों की बरात

आज सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
देखो सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

नित रहें अकेले, जय हो
शंकर अलबेले, जय हो
हैं गुरु जगत के, जय हो
नहीं किसी के चेले, जय हो
है भांग का जंगल, जय हो
जंगल में मंगल, जय हो
भूतों की पल्टन, जय हो
आ गयी है बन ठन, जय हो
ले भांग का गट्टा, जय हो
ले कर सिलवट्टा, जय हो
सब घिस रहें है, जय हो
हो हक्का बक्का, जय हो
पी कर के प्याले, जय हो
हो गए मतवाले, जय हो
कोई नाचे गावे, जय हो
कोई ढोल बजावे, जय हो
कोई भौं बतावे, जय हो
कोई मुंह पिचकावे, जय हो

भोले भंडारी, जय हो
पहुंचे ससुरारी, जय हो
भोले भंडारी, जय हो
पहुंचे ससुरारी, जय हो
सब देख के भागे, जय हो
सब नर और नारी, जय हो
कोई भागे अगाडी, जय हो
कोई भागे पिछाड़ी, जय हो
खुल गयी किसी की, जय हो
धोती और साडी, जय हो
कोई कूदे खम्बम, जय हो
कोई बोले बम बम, जय हो
कोई कद का छोटा, जय हो
कोई एकदम मोटा, जय हो
कोई तन का लम्बा, जय हो
कोई ताड़ का खम्बा, जय हो
कोई है एक टंगा, जय हो
कोई बिलकुल नंगा, जय हो
कोई एकदम काला, जय हो
कोई दो सिर वाला, जय हो

‘शर्मा’ गुण गए, जय हो
मन में हर्षाए, जय हो
त्रिलोक के स्वामी, जय हो
क्या रूप बनाए, जय हो
भोले के साथी, जय हो
हैं अजब बाराती, जय हो

भूतों की लेके टोली चले हैं ससुराल
भूतों की लेके टोली चले हैं ससुराल
शिव भोले जी दिगंबर हो बैल पे सवार
शिव भोले जी दिगंबर हो बैल पे सवार

शिव भोले जी दिगंबर हो
शिव भोले जी दिगंबर हो बैल पे सवार
शिव भोले जी दिगंबर हो बैल पे सवार

सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
आरती संग्रह
चालीसा संग्रह
मंत्र
Search