हनुमान जी के पूजा के नियम

जय श्री राम मित्रों , इस लेख में हम उन सभी नियमो के बारे में विस्तार से जानेगे जो की किसी भी प्रकार की हनुमान जी की साधना में आवश्यक होते है । अर्थात यदि हम श्री हनुमान जी की पूजा करते है अथवा करने जा रहे है या कोई भी ऐसी साधना करने जा रहे है जिसके सामान्य नियमो के बारे साधको को जानकारी नहीं है । ऐसे सभी लोगो को इन नियमों के बारे में आवश्यक रूप से जानना चाहिए ।

क्योकि जैसा की हम जानते है की यदि हम किसी भी प्रकार की पूजा करने जा रहे हो उसका सही रास्ता हमे मालूम होना चाहिए अन्यथा उस पूजा को करने की हमारी शक्ति व्यरर्थ चली जायेगी । इसलिए जब भी हम हनुमान जी की पूजा करने जा रहे हो तो हमे हनुमान जी के इन नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।

जब भी सही नियम और पद्धत्ति के साथ पूजा करते है तो वह अवश्य सिद्ध होती है और हम जिस भी मनोरथ के लिए उस पूजा को कर रहे है वह भी पुरतः सिद्ध हो जाता है । इसलिए सभी भक्तों को किसी भी पूजा या साधना करने से पूर्व उसके नियम और आचरण को ध्यान में अवश्य रखना चाहिए । कियोकि यदि कोई साधक ऐसा नहीं करता है तो  उसे या तो बहुत देर में सफलता मिलती है या मिलती ही नहीं है । कई बार साधक जानकारी के आभाव में ऐसी गलती करते है । इसलिए सभी साधको को चाहिए के वे पूजा समबन्धित सभी नियमो का पालन करे ।वैसे तो हम जानते है कि इस प्रथ्वी पर हनुमान जी ही है जो अपने भक्तों की तुरंत सहायता करते है।

जब भी कोई भक्त हनुमान जी की शरण में जाता है तो वह कितनी भी मुसीबत में ही क्यों न हो , हनुमान जी उसे बाहर निकाल ही लेते हैं । यही महिमा हनुमान जी की जो इस कलयुग सभी भक्तों ने अनुभव की होती है । परन्तु क्या आपको पता है कि हनुमान जी की पूजा के लिए भी अपने नियम होते हैं। फिर यदि उन नियमों का पालन नहीं किया जाए तो हमे  पूजा से फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है ।क्योंकि जैसा कि हम जानते है कि हर पूजा की अपनी विशेषता और नियम होते हैं । जिसका यदि पालन नहीं किया जाए तो साधक को नुक़सान भी हो सकता है । आइए जानते है वे कौन कौन से नियम है ।

१- ब्रह्मचर्य का पालन करना ।

 

२- हमेशा सच बोलना ।

 

३- प्रकृति की ओर प्रकृति के सभी जीवों की रक्षा रक्षा करना ।

 

४- मादक पदार्थों का सेवन न करना ।

 

५- शाकाहारी भोजन ही ग्रहण करना। ।

 

६- प्रभु श्री राम की भक्ति करना ।

 

७- सभी से अच्छा व्यवहार रखना ।

 

८- किसी के प्रति गलत भावना अथवा व्यवहार नहीं रखना ।

 

९- किसी के अहित हेतु साधना कभी न करे अन्यथा नुकसान हो सकता है।

 

१०- इन सभी नियमों का कठोरता से पालन करना ।

इस प्रकार के १० सामान्य नियम हैं जो किसी भी साधक को हनुमान जी की पूजा अथवा साधना करते वक्त ध्यान रखना चाहिए । क्योंकि जैसा कि हम जानते हैं कि हनुमान जी को यदि हमे जल्दी प्रसन्न करना है तो उनके नियमों का भी पालन करना होगा । इसके साथ ही हमें यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि हमें क्या प्रसाद चढ़ाना या कौन सा चढ़ाना चाहिए । क्योंकि बिना इसके हमे यह असमंजस रहेगा कि हमें कौन सा प्रसाद चढ़ाना चाइए या कौन सा प्रसाद पसंद है । वैसे तो जब  प्रसाद चढ़ाते हैं तो कोशिश यह करते हैं कि प्रसाद गुड और चने का चड़ावे । कियिकी यह प्रसाद हनुमान जी को बहुत ही प्रिय होता है । इसलिए हम यह प्रसाद चढ़ा सकते हैं। इसके अलावा यदि हम कोई दूसरा प्रसाद चढ़ाना चाहते हैं तो हम ” बूंदी ” के लड्डू का प्रसाद भी चढ़ा सकते हैं। बहुत सी जगह हम देखते हैं कि हनुमान जी को प्रसाद में बूंदी के लड्डू का भोग लगाया जाता है । इसके अलावा यदि हम कोई प्रसाद चढ़ाना चाहते है तो हमे किसी फल जैसे कि केला आदि का प्रसाद लगाना चाहिए ।

वैसे देखा जाए तो फल को लगाना सबसे शुद्ध माना जाता है । क्योंकि फल कोई भी हो प्रकृति प्रदत्त होता है । अतः फल का भोग लगाना बहुत अच्छा और सर्वाधिक उत्तम रहता है। क्योंकि जैसा कि हम जानते है फल प्रकृति प्रदत्त होता है और उसमें किसी भी भौतिक वस्तु का समावेश नहीं होता है । अर्थात वह पूर्णतः प्राकृतिक होता है । साधक जब भी  भोग लगाने जाए उन्हें कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि जो अत्यंत आवश्यक होती है। जैसे कि –

१- शाकाहारी – हनुमान जी को जो भी भोग लगाए वो पूर्णतः शुद्ध शाकाहारी होना चाहिए । जो भी लोग अन्य धर्मो के है या कोई नया साधक है तो उसे इस बात विशेष ध्यान रखना चाहिए ।इसके साथ ही उसे यह भी ध्यान रखना चाहिए कि पूजा में प्रसाद और जो पूजा करने वाला साधक है । उसे भी पूर्णतः शुद्ध एवं शाकाहारी होना चाहिए ।यह एक अनिवार्य नियम है जो हर  भक्त या साधक करता है ।

 

२- सात्विकता – इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि  प्रसाद में सात्विकता बनी रहे । अतः इस लेख में हमने  पूजा से सम्बंधित विभिन्न नियमों के बारे में बताया है । हमे उम्मीद है की आपको यह सभी नियम समझ में आये होंगे और आप इन सभी नियमों का पालन करेंगे । यदि इन नियमों को समझने में आपको किसी भी तरह की कठिनाई हो रही है तो आप हमे पहले की तरह लिख कर अपने प्रश्नो को हमे लिख भेज सकते है । हम यह प्रयास करेंगे की आपके सभी प्रश्नो के उत्तर को जल्द से जल्द देने का प्रयास करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
आरती संग्रह
चालीसा संग्रह
मंत्र
Search