Magha Purnima 2022 : माघ का महीना चल रहा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ का महीना 11वां महीना माना गया है. धार्मिक दृष्ठि से माघ के महीने को बहुत ही पवित्र और महत्वपूर्ण माना गया है. माघ मास में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा के नाम से जानते हैं. इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान का विशेष महत्व बताया गया है. माघ पूर्णिमा कब है? जानते हैं- माघ पूर्णिमा 2022 शुभ मुहूर्त पंचांग के अनुसार 16 फरवरी 2022, बुधवार को माघ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इसी दिन को माघ पूर्णिमा कहा जाता है. पूर्णिमा का व्रत इसी दिन रखा जाएगा. पंचांग के अनुसार पूर्णिमा की तिथि 15 फरवरी 2022, मंगलवार को रात 09 बजकर 42 मिनट से प्रारंभ होगी. पूर्णिमा की तिथि 16 फरवरी को रात 01 बजकर 25 मिनट तक रहेगी.
माघ पूर्णिमा का महत्व
पौराणिक मान्यता के अनुसार माघ के महीने में देवतागण पृथ्वी पर आते हैं और मनुष्य रूप धारण करके प्रयागराज में स्नान, दान और जाप करते हैं. माना जाता है कि इस दिन प्रयागराज में गंगा स्नान करने से सभी कामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.