भूत भविष्य वर्तमान स्वप्न में बताने वाली स्वप्नेश्वरी साधना

ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं स्वप्नेश्वरी श्वप्ने कथय कथय ह्रीं स्वाहा

यह स्वप्नेश्वरी देवी की साधना है
41 दिन की साधना के पूर्ण होने के बाद साधक को सपने में दर्शन देती है
साधना के सिद्ध होने के बाद सोने के पहले जो भी प्रश्न है उसे बोल कर सो जाने के बाद प्रश्न के उत्तर स्वप्न में मिलता है अगर साधक इसे नियमित करता रहे तब प्रत्यक्ष ही दर्शन दे देती है
41 दिन में दर्शन मिलता है उसके नियमित जप से प्रश्नो के उत्तर अगर साधक की साधना अगर पूर्ण समर्पण के साथ हो तो जागृत अवस्ता में भी प्रश्नो के उत्तर मिल जाते है
बिना भाव और श्रद्धा के कुछ हासिल नही होता यह साधना अपने आप मे एक अद्भुत है साधक को बहोत सी अनुभूतिया होती है यह मंत्र मुझे एक व्यक्ति प्राप्त हुआ था इसमे विधि मेने स्वयं बनाया है जो बहोत ही सहज और सिद्धि देने वाला है
कुछ लोगो से इसे करवाया भी है
इसका परिणाम भी सकारात्म आया है

विधि :- रात को सोने से पहले जहा सोते है उसी विस्तार पर रुद्राक्ष की माला से 11 माला जप करना है फिर उसी विस्तार पर सो जाना है साधना से पहले जहा आप वैठेने की इस्थान जगह यानी विस्तार पर मन ही मन बोलना है
हे गुरु देव आप का धन्यवाद आप के आशीर्वाद से में साधना मार्ग पर चल रहा हु आप की कृपा बनी करे में स्वप्नेश्वरी साधना करने जा रहा हु इस लिए मुझे आशीर्वाद प्रदान करे जिससे में यह साधना पूर्ण कर पाओ गुरु जी आप का धन्यवाद
(अगर जिन ने गुरु नही बनाया है वो भगवान शिव को गुरु मान कर सफलता की कामना करें)
हे ब्रह्मांड की सकारात्मक शक्तिया साधना के सफलता हेतु मेरी सहायता करे
हे स्वप्नेश्वरी माँ आप की साधना करने जा रहा हु मुझ बालक पर कृपा करे जो भी गलती हो जाये तो मुझे बालक मानकर क्षमा करें
मुझे सिद्धि प्रदान करने की कृपा करें फिर मन मे सोचे अपने ऊपर एक सफेद रंग का दिव्य प्रकाश अपने ऊपर गिर रहा है चारो और सफेद प्रकाश है सफ़ेद कपड़े में माँ सामने है चारो और शांति है
एक सुरक्षा चक्र का निर्माण हो गया है
फिर 5 मिंट शांत हो जाये
फिर जप प्रारंभ करें जप पूरा होने के बाद उसी विस्तार पर सो जाएं
कुछ ही दिनों में अनुभूति होना प्रारंभ हो जाएगी जाएगी यह साधना पूरे भाव और विस्वास पर जुड़ा है
जो इसकी साधना करेगा वो सफल जरूर होगा

नॉट:- जिस विस्तार पर साधना करना है वो विस्तार साफ हो साधना के पहले 5 कपूर जलाना है पंच देव को याद करना है फिर आगे का क्रम करना है 11 माला रोज साधना प्रारभ सोमवार

यहां मेने यह साधना बहोत ही सरल तरीके से दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
आरती संग्रह
चालीसा संग्रह
मंत्र
Search